25 मार्च से चैत्र नवरात्र का शुभारम्भ हो चूका है इसके साथ ही हिन्दू नववर्ष की भी शुरुआत हो चुकी है | ऐसे में माता के कई भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे है | ऐसे में यदि आप भी अपनी कोई मनोकामना पूर्ण करना चाहते है तो आपको भी माता की आराधना जरूर करनी चाहिए | वैसे तो माता को प्रसन्न करने के लिए किसी विशेष प्रकार के पूजा पाठ की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आज हम आपको शास्त्रों में बताये कुछ उपाय बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप आसानी से माता को प्रसन्न कर सकते है | तो आइये जानते है वे कौनसे उपाय है |
कमल का फूल
चैत्र नवरात्री में माता को कमल का फूल चढ़ाना बहुत ही शुभ मन जाता है, क्योंकि माता को ये फूल बेहद ही पसंद है | यदि आप इस नवरात्री में माता को ये फूल चढ़ाते है तो आपसे माता रानी जरूर प्रसन्न होगी | वैसे यदि आपको कमल का फूल ना मिल पाए तो आप कोई अन्य लाल फूल भी अर्पित कर सकते है |
सोने चांदी के सिक्के
नवरात्र के अवसर पर घर में सोने चांदी के सिक्के लाना शुभ माना जाता है | ऐसे में आप भी अपने घर में सोने चांदी का सिक्का जरूर लाये | बता दे आप जो भी सिक्का लाये उस पर माता लक्ष्मी या भगवान गणेश जरूर चित्रित हो | इन सिक्को की आप कुमकुम और चावल से पूजा कर के अपनी तिजोरी में स्थापित करे |
तिजोरी में रखे ये चीजे
यदि आप लम्बे समय से आर्थिक समस्या से जूझ रहे है और ना ही आपके हाथ में धन टिकता है | तो आप एक लाल कपडे में कौड़ी बांधकर अपनी तिजोरी में रख दे | इससे आपके घर में सकारात्मकता का वास होगा और धन संबंधी समस्या भी दूर होने लगेगी |
देवी माँ के इस स्वरूप की पूजा
आप नवरात्र के मौके पर कमल के फूल पर विराजित माँ लक्ष्मी की पूजा भी अवश्य करे | इससे आपको देवी माँ की कृपा प्राप्त होगी | नवरात्र में माँ के इस स्वरूप की पूजा बेहद शुभ फल देती है |